ब्लाकेज के कारण कूल के बजाय सडक़ पर बह रहा है पानी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 07:42 PM (IST)

 कठुआ : पुलिस लाइन मार्ग पर बहने वाली कूल की सफाई न होने के चलते पानी सडक़ों पर बह रहा है। जिससे लोगों, दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार यहां ऐसी ही स्थिति बनती है। परंतु समस्या के समाधान को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रहा। कई बार तो मार्ग पर तालाब जैसी स्थिति बन जाती है जिसके चलते राहगीरों की परेशानियां बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग कोकई बार इसकी उचित तरीके से सफाई की मांग की जा चुकी है लेकिन हर बार आश्वासनों के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि नाले में ब्लाकेज के कारण बाद में नाले से गंदगी भी सडक़ों पर आती है जिससे बदबू का आलम बना रहता है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन समस्या का समाधान करे नहीं तो लोग आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। आपको बता दें कि पुलिस लाइन मार्ग पर कई स्थानों पर ऐसी स्थिति बनती है। नगरी अड्डे चौक पर तो कई बार तालाब जैसी स्थिति रहती है। दुकानदारों की दुकानों के आगे पानी जमा हो जाता है जिससे आवाजाही में भी परेशानियां होती हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News