बर्फबारी से घाटी में आफत, बिजली-पानी की भारी किल्लत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 06:34 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद): घाटी में हो रही बर्फबारी से आम जन जीवन भारी दिक्कतों से जूझ रहा है। कश्मीर के अधिकतर हिस्से अंधेरे में डूबे हुए हैं और पीने का पानी जम चुका हैए जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


हालांकि प्रशासन दिन रात स्थिति को सुधारने में लगा हुआ है। सडक़ों से बर्फ  हटाई जा रही है ताकि कम से कम अन्तर्राज्यीय सडक़ परिवहन तो सुचारु रुप से चलता रहे। बता दें कि बर्फबारी के बाद कश्मीर को जोडऩे वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।


वहीं मौसम विभाग ने आज शाम तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं ऊंचे इलाको में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है, साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News