रेस्टोरेंट मालिक ने महिला को उतारा मौत के घाट, काम पर लौटने से किया था इनकार

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 12:42 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जालना जिले में पूर्व नियोक्ता ने 40 वर्षीय एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रामनगर इलाके में शुक्रवार रात की है। पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी गणेश कटकड़े को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला सुभिद्रा वैद्य ने हाल ही में आरोपी के रेस्तरां में नौकरी छोड़ी थी लेकिन नियोक्त उस पर काम पर लौटने का दबाव बना रहा था।

PunjabKesari

कटकड़े नशे की हालत में वैद्य के घर पहुंचा
अधिकारी ने बताया कि कटकड़े नशे की हालत में वैद्य के घर पहुंचा और उसे काम पर लौटने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब महिला का 20 वर्षीय बेटा सचिन उसे बचाने के लिए बीच में आया तो आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया।अधिकारी ने बताया कि वैद्य ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मौज पुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News