गुजरात में आतंकी हमले की चेतावनी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:52 AM (IST)

अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में खुफिया विभाग ने गुजरात में भी आतंकी हमले की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में आयोजित एक बैठक में राज्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया।
PunjabKesari
उन्होंने नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध और सोमनाथ मंदिर सहित अन्य संवेदनशील जगहों की सुरक्षा के संबंध में शीर्ष अधिकारियों के विचार जाने। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य खुफिया विभाग की ओर से संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी मिलने के बाद गुजरात पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
PunjabKesari
 उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकी ने हमला कर दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सेना अलर्ट पर है और आतंकियों के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News