वृन्दावन: बांके बिहारी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए खास खबर, ठाकुर जी के दर्शन का समय बदला

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा के वृन्दावन में अब ठाकुर बांकेबिहारी के भक्त तय समय से एक घंटा पहले से अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि होलिका दहन के बाद चैत्र मास की द्वितीय तिथि (मंगलवार) से ठाकुरजी के दर्शन का समय बदल गया है। मंदिर में मंगलवार से ग्रीष्मकालीन सेवा शुरू हो गई। ठाकुर बांकेबिहारी के पट सुबह एक घंटा पहले खुल रहे हैं तथा सांयकाल एक घंटा देरी से बंद हो रहे हैं।

 

शर्मा ने बताया कि मंदिर में ब्रज की परम्पराओं के अनुसार ठाकुरजी के बालस्वरूप की सेवा की जाती है। इस सेवा में मौसम के अनुरूप ही दर्शन के साथ-साथ भोग-राग की सेवा में भी बदलाव होता रहता है। गर्मी का प्रभाव बढ़ने के साथ मंगलवार को सुबह पौने 8 बजे मंदिर के पट खुले और राजभोग आरती के साथ दोपहर 12 बजे बंद हुए। उन्होंने बताया कि पहले ठाकुर जी के पट प्रातः पौने 9 बजे खुलते थे तथा दोपहर में 1 बजे बंद होते थे। तीसरे पहर मंदिर के पट साढ़े 5 बजे खुल रहे हैं और रात में साढ़े नौ बजे ठाकुरजी को शयन कराया जा रहा है। राजभोग एवं शयनभोग दर्शन बंद होने से पांच मिनट पूर्व आरती की जाती है। सह प्रबंधक उमेश चंद्र सारस्वत ने बताया कि दीपावली तक मंदिर में दर्शनों का यही क्रम रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News