दिल्ली में 12 मई को मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 12 मई को होने वाले मतदान से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और चुनाव को सुगम बनाने के लिये होम गार्ड और अर्धसैनिक बलों समेत 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाएंगे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विस्तृत योजना तैयार की है। पटनायक ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष आरक्षित बलों की टुकड़ियां गश्त करेंगी।

पटनायक ने कहा, "आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। चुनाव में बाधा पहुंचाने की नीयत से समाज विरोधियों द्वारा किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिये सीमावर्ती इलाकों में खासतौर पर नजर रखी जाएगी। लोगों को लुभाने के लिये शराब की तस्करी और समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही जैसे कदाचारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News