दूसरे चरण में हुई जमकर वोटिंग, 69.4 फीसदी रहा मतदान

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 11 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी की 95 सीटों पर 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में भी 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले दौर में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गये थे। उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ था।
PunjabKesari
कहां कितना रहा मत प्रतिशत
आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये मतदान के आंकड़े के अनुसार दूसरे दौर में सर्वाधिक मतदान मणिपुर में 81.09 प्रतिशत हुआ। इसके बाद पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 80.72 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर की दो सीटों (उधमपुर और श्रीनगर) पर सबसे कम 45.64 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण की 95 सीटों में सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट पर 86.44 प्रतिशत हुआ।
PunjabKesari
किन राज्यों की कितनी सीटों पर हुई वोटिंग
इस दौर में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाली अन्य सीटों में असम की मंगलाडोई (83.60 प्रतिशत), भीतरी मणिपुर (81.09 प्रतिशत), तमिलनाडु की धर्मापुरी (80.49 प्रतिशत) और कर्नाटक की मांडया (80.23 प्रतिशत) शामिल हैं। दूसरे चरण में कम मतदान वाले राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार भी रहे। महाराष्ट्र की दस सीटों पर 62.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.17 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68.55 रहा। उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट पर सर्वाधिक 70.12 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बिहार में कटिहार संसदीय क्षेत्र में 68.20 प्रतिशत और भागलपुर सीट पर 56.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
PunjabKesari
दो सीटों पर मतदान स्थगित
आंकड़ों के अनुसार 70 से 80 प्रतिशत मतदान वाले राज्यों में पुडुचेरी की एक सीट पर (78.54 प्रतिशत), असम की पांच सीट पर (78.74 प्रतिशत), ओडिशा (71.93 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (74.20 प्रतिशत) और तमिलनाडु (71.81 प्रतिशत) शामिल हैं। इस चरण में पुडुचेरी की एक सीट, असम और ओडिशा की पांच पांच, छत्तीसगढ़ की तीन और तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा सीट पर मतदान स्थगित किया गया है।
PunjabKesari
मतदान के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में शुमार छत्तीसगढ़ की तीन सीटों (राजनंदगांव, महासमंद और कांकेर) पर 74.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। । दूसरे चरण का मतदान पूरा होने तक 14 राज्यों की सभी सीटों पर मतदान हो चुका है। इस चरण में उड़ीसा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। इसके अलावा तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोट डाले गये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News