Vivo ने सस्ता 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बेहतर स्पेसिफिकेशन

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती 5G फोन Vivo Y19s 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन लंबी बैटरी लाइफ और तेज 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 दिया गया है। कंपनी ने इसे 6.74-इंच HD+ LCD स्क्रीन और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स के बारे में...

कीमत और उपलब्धता
वीवो Y19s 5G मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसकी वेरिएंट-वाइज कीमत इस प्रकार है:

4GB रैम + 64GB स्टोरेज: 10,999 रुपये
4GB रैम + 128GB स्टोरेज: 11,999 रुपये
6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 13,499 रुपये
फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अधिकृत रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत EMI विकल्प और कैशबैक भी उपलब्ध हो सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.74-इंच HD+ LCD स्क्रीन (1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 260ppi पिक्सल डेंसिटी, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस)। यह 70% NTSC कलर गैमट सपोर्ट करती है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए उपयुक्त है।

प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 (6nm प्रोसेस) – 2x कॉर्टेक्स-A76 (2.4GHz) + 6x कॉर्टेक्स-A55 (2GHz), आर्म माली-G57 MC2 GPU के साथ। यह दैनिक टास्क्स और लाइट गेमिंग के लिए पर्याप्त पावर प्रदान करता है।

रैम और स्टोरेज: 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15, जो स्मूथ इंटरफेस और नए AI फीचर्स के साथ आता है।

कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है:

13MP प्राइमरी कैमरा (AI-एन्हांस्ड, LED फ्लैश के साथ)

0.8MP सेकेंडरी कैमरा (डेफ्थ सेंसर)

रियर कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो टियरड्रॉप नॉच में फिट है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
बैटरी: 6,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जो पूरे दिन की बैकअप देगी।

कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, GPS/GLONASS/QZSS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक। डुअल सिम सपोर्ट और IP64 रेटिंग (डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस) भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News