SUV Lover: बंपर ऑफर! 3 लाख रुपए तक सस्ती मिल रही है ये SUV, स्टॉक खत्म होने से पहले करें खरीदारी

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन, टिगुआन और वर्टस पर विशेष डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को 1 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। कंपनी का यह ऑफर 2024 के स्टॉक को नए साल से पहले खाली करने और इंडिया 2.0 रेंज की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से पेश किया गया है।

कंपनी के अनुसार, टाइगुन पर पावरट्रेन और मॉडल साल के आधार पर 1 लाख रुपए से 1.95 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि वर्टस सेडान पर 1.56 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। टिगुआन पर जीएसटी में हुए बदलाव को ध्यान में रखते हुए 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

Taigun और Virtus की बिक्री में बढ़त
विशेष रूप से 2024 मॉडल Taigun 1.5 GT Plus Sport DSG पर 1.55 लाख रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, वर्टस सेडान ने अक्टूबर 2025 में 2,453 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। वर्टस लगातार अच्छी बिक्री कर रही है और पिछले दो महीनों में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है। 40 महीने के अपने भारत परिचय के बाद, यह मॉडल फॉक्सवैगन की इस सेगमेंट में पकड़ को और मजबूत कर रहा है।

भारत 2.0 मॉडल की उपलब्धि
फॉक्सवैगन ने पुष्टि की है कि भारत 2.0 मॉडल की कुल घरेलू बिक्री 1.60 लाख यूनिट्स को पार कर गई है। इस श्रृंखला में टाइगुन मिड-साइज एसयूवी और वर्टस मिड-साइज सेडान शामिल हैं। दोनों मॉडल MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News