Hero ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर VID Evooter VX2 Go, मिलेगी 100 KM की रेंज और 70 की टॉप स्पीड

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hero MotoCorp ने इंडियन मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने Hero VIDA Evooter VX2 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे मार्केट में VX2 Go के नाम से उतारा है और इसमें नया 3.4 kWh बैटरी पैक दिया है।

नितिन गडकरी ने लॉन्च किया स्कूटर

इस नए वेरिएंट को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया, जिसे सरकार के "ग्रीन मोबिलिटी" मिशन को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

PunjabKesari

मिलेगी  दमदार बैटरी और रेंज

नया Evooter VX2 Go Dual Removable बैटरी सिस्टम के साथ आता है, जिसकी क्षमता 3.4 kWh है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 km की वास्तविक रेंज देने में सक्षम है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6 kW की पीक पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। इसमें दो राइडिंग मोड- इको और राइड दिए गए हैं, जिससे राइडर ज़रूरत के अनुसार परफॉर्मेंस चुन सकता है।

भारतीय ग्राहकों के लिए खास डिज़ाइन

हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर को भारतीय ग्राहकों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसमें Flat Floorboard दिया गया है। बड़ी सीट और बेहतर सस्पेंशन सेटअप आरामदायक राइड देता है। इसमें 27.2 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है, जो इसे काफी व्यावहारिक (Practical) बनाता है।

कीमत और वेरिएंट

हीरो मोटोकॉर्प इस स्कूटर को दो अलग-अलग मूल्य मॉडल में उपलब्ध करा रही है, जिससे ग्राहकों को विकल्प मिल सके:

PunjabKesari

कंपनी अपने 4,600 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स और 700 से अधिक सर्विस टचपॉइंट्स के साथ अपना नेटवर्क लगातार बढ़ा रही है, जिससे ग्राहकों के लिए ईवी अपनाना आसान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News