Android फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब जल्द मिलेगा iPhone जैसा फीचर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:13 PM (IST)

गैजेट डेस्क: अगर आप एक Android फोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जल्द ही Android फोन्स में iPhone जैसा फीचर मिलने वाला है। यह MagSafe वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। सैमसंग और गूगल के फोन्स में Qi2 चार्जिंग सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने से एंड्रॉयड फोन यूजर्स का काफी लंबे समय का इंतज़ार खत्म हो जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि Qi2 को Qi के साथ रिप्लेस किया गया है। इस रिप्लेसमेंट के साथ अब यह पहले से तेज और एफिशिएंट चार्जिंग की सुविधा देगा। इस टेक्नोलॉजी में मैग्नेटिक रिंग को चार्जर के साथ अलाइन करना पड़ता है। साल 2023 से ऐपल इस सुविधा का प्रयोग कर रहा है। इसके बाद अब गूगल और सैमसंग भी इसका प्रयोग करेंगे।

सैमसंग ने कहा कि उसके गैलेक्सी फोन साल की दूसरी छमाही से Qi2 को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे। गैलेक्सी S25 सीरीज भी स्पेशल केस के जरिये इसे सपोर्ट कर सकती है। गूगल का कहना है कि वह इस टेक्नोलाजी को ज़्यादा बेहतरीन बनाने पर काम कर रही है। अगर कंपनी इस काम में सफलता हासिल करती है तो किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से भी एंड्रॉयड फोन को चार्ज किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News