नोएडा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग, जानिए कब से उड़ान भरेंगे विमान

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगामी फरवरी से टिकट बुकिंग सेवा शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और उड़ानों के संचालन से पहले टिकट बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YIAL) ने फ्लाइट शेड्यूलिंग के लिए भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को वैमानिकी सूचना प्रकाशन (AIP) का ड्राफ्ट भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद फरवरी तक टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो जाएगी। 

डीजीसीए की मंजूरी के बाद शुरू होगी बुकिंग सेवा 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का व्यावसायिक संचालन अप्रैल 2025 में शुरू होना प्रस्तावित है। इससे पहले, दिसंबर 2023 में एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक विमान की लैंडिंग की गई थी। इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा था, जिससे एयरपोर्ट के सर्विलांस सिस्टम की जांच पूरी हुई थी। इस सफल परीक्षण की रिपोर्ट दिसंबर में ही डीजीसीए को भेज दी गई थी, और अब वैमानिकी सूचना प्रकाशन की मंजूरी की उम्मीद की जा रही है। टिकट बुकिंग सेवा को लॉन्च करने के लिए शेड्यूलिंग की प्रक्रिया का ड्राफ्ट भी डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा जा चुका है। कंपनी ने टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने के लिए 6 फरवरी की तारीख तय की है, जबकि वाणिज्यिक उड़ानें 17 अप्रैल से शुरू होनी हैं। माना जा रहा है कि यह बुकिंग सेवा टिकटों की बिक्री और उड़ानों के संचालन के लिए एक आवश्यक कदम है। 

30 उड़ानों के साथ शुरू होगा एयरपोर्ट का संचालन 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले दिन से ही 30 विमानों की सेवा शुरू करने की योजना है। इनमें से 25 घरेलू उड़ानें और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, एयरपोर्ट से दो कार्गो उड़ानें भी संचालित की जाएंगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YIAL) के सीईओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि AIP ड्राफ्ट को समय पर डीजीसीए को भेजा गया है और टिकट बुकिंग सेवा के संचालन की प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरी कर ली जाएगी। 

आखिरकार, 2025 में शुरू होगा व्यावसायिक संचालन 
अप्रैल 2025 में जब एयरपोर्ट का व्यावसायिक संचालन शुरू होगा, तो यह भारत के प्रमुख एयरपोर्टों में एक नया अध्याय होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे "जेवर एयरपोर्ट" के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े विमानन परियोजना में से एक है। इस एयरपोर्ट के संचालन से दिल्ली-NCR क्षेत्र में यात्री आवागमन की सुविधा में सुधार होने की उम्मीद है और यह एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए एक नया व्यापारिक अवसर प्रदान करेगा। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास में भी योगदान करेगा, क्योंकि यह निवेशकों और व्यवसायियों के लिए एक प्रमुख परिवहन केंद्र बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News