Oneplus 13 और Oneplus 13R भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:07 AM (IST)

गैजेट डेस्कः OnePlus 13 सीरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। सीरीज को अक्टूबर 2024 में चाइना में लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसकी एंट्री हुई है। सीरीज के OnePlus 13 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं OnePlus 13R स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है।

OnePlus 13

फ्लैगशिप वनप्लस 13 को अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी है जो पावर बैकअप के लिहाज से काफी शानदार है. इस फोन में IP69 और IP68 रेटिंग की प्रोटेक्शन मिलती है।

Display: वनप्लस 13 में LTPO 4.1 के साथ 6.82 इंच का 120Hz ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3168×1440 पिक्सल (QHD+) का रिजॉल्यूशन मिलेगा।

Chipset: वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट की सपोर्ट दी गई है, जो अब तक सबसे पावरफुल फोन प्रोसेसर में से एक है।

Storage & OS: इसमें 12GB रैम से लेकर 24GB तक की रैम है, जबकि 1TB तक स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 ओएस पर चलता है। ये हैंडसेट 4 साल तक ओएस अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है।

Camera: यह फोन OIS Sony LYT-808 50MP मेन कैमरा के साथ आता है. कुल मिलाकर आपको 50MP+50MP+50MP से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery: स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। 

वनप्लस 13 की कीमत

12GB RAM + 256GB: 69,999 रुपये

16GB RAM + 512GB: 76,999 रुपये

24GB RAM + 1TB: 89,999 रुपये 

OnePlus 13R

वनप्लस 13R में कुछ फीचर्स वनप्लस 13 जैसे हैं. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है। वनप्लस 13R में OxygenOS 15 ओएस से AI का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। वनप्लस ने OnePlus 13R को रुपये की 42,999 रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Display: इस स्मार्टफोन में LTPO 4.1 के साथ 6.78 इंच का 120Hz ProXDR डिस्प्ले है। लेटेस्ट फोन में 2780×1264 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है।

Chipset: परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी, जो काफी दमदार मोबाइल प्रोसेसर माना जाता है।

Storage & OS: यह हैंडसेट 12GB और 16GB रैम के साथ आता है, और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 ओएस के साथ 4 साल तक ओएस अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Camera: फोटोग्राफी के लिए 50MP+50MP+8MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP के फ्रंट कैमरा का फायदा उठाया जा सकता है।

Battery: पावर बैकअप के लिए इसमें भी वनप्लस 13 की तरह 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग की खूबी है।

वनप्लस 13R की कीमत

12GB RAM + 256GB: 42,999 रुपये

16GB RAM + 512GB: 49,999 रुपये

OnePlus 13 Series Sale: वनप्लस 13 की बिक्री भारत में 10 जनवरी से शुरू होगी, जबकि वनप्लस 13R को 13 जनवरी से खरीदा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News