सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली के हमशक्ल, तस्वीरें देख आप भी खा जाएंगे धोखा
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चंडीगढ़ के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। आपको बता दें कि इस इंजीनियर की तस्वीरें क्रिकेट के पूर्व कप्तान से मिलती-जुलती है। कार्तिक शर्मा जो एक क्रिकेट फैन भी है, उन्होंने कहा कि वह अपने जीवनकाल में एक बार अपने आदर्श से मिलना चाहते है। अगर आप इनके इंस्टाग्रम अकाउंट को खोलेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। इंस्टाग्राम पर उनके बाल, दाढ़ी का स्टाइसल और एक्शन यहां तक की उनकी ड्रेंसिंग सैंस भी "विराट कोहली" की तरह दिखाई देता है। इस वीडियो और तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हुए है।
इस साल जुलाई में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक साक्षात्कार में, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा, "मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे हैं, लेकिन नहीं, मैं विराट कोहली नहीं हूं! मैं कार्तिक शर्मा हूं, हरियाणा से - एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर. लेकिन हां, मैं जहां भी जाता हूं लोग मेरी तस्वीरें खींचने के लिए लोग उमड़ पड़ते हैं. और भले ही मैं इसमें अपना करियर नहीं बना सका, लेकिन क्रिकेट मेरा सच्चा जुनून है और विराट कोहली मेरे आदर्श हैं. उम्मीद है कि एक दिन, मैं अपना सपना पूरा करूंगा और उनसे मिलूंगा!"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियोज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरह दिखने वाले कार्तिक शर्मा को देखा जाता है। कार्तिक का कहना है कि क्रिकेट में जाना उनका सपना था, लेकिन वह उसे पूरे नहीं कर सके। उनका कहना है कि उनके जुनून में आज भी क्रिकेट बसी है, उनके जीवन का लक्ष्य विराट कोहली से मिलना है, और वह इस सपने को जरुर पूरा करेंगे।