सड़क पर जानलेवा स्टंट: सोशल मीडिया रील के लिए युवक ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशलन डेस्कः सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जानबूझकर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-44 इलाके की है, जहां एक ग्रीन रंग की लग्जरी स्पोर्ट्स कार से युवक ने बीच सड़क पर रील शूट करने के लिए फिल्मी अंदाज में जानलेवा स्टंट किया।
कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में एक ग्रीन स्पोर्ट्स कार आती है और अचानक रुकती है। कार से एक युवक निकलकर सड़क के बीच खड़ा हो जाता है और रील बनाना शुरू कर देता है। इसके बाद वह कार को गोल-गोल घुमाकर ‘डोनट स्टाइल’ स्टंट करता है, जिससे सड़क पर धुएं का गुबार फैल जाता है। यह पूरा घटनाक्रम बेहद नाटकीय और स्क्रिप्टेड अंदाज में शूट किया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि इसे सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए किया गया।
नोएडा सेक्टर-44 में एक कार सवार लक्ज़री गाड़ी से खतरनाक स्टंट करता दिखा।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) July 4, 2025
pic.twitter.com/Ve30YmiPGG
स्थानीय लोग नाराज, पुलिस सतर्क
स्थानीय लोगों ने इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह न केवल गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है, बल्कि सड़क पर चलने वाले आम नागरिकों की जान के लिए भी खतरा है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिल सके।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की जांच
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही कार और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट और सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर 'वायरल' होने की होड़ बनी खतरा
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स और स्टंट वीडियो बनाने की होड़ में कई युवा कानून और सुरक्षा की परवाह किए बिना इस तरह की खतरनाक हरकतें कर रहे हैं। ऐसे वीडियो जहां कुछ सेकंड की वाहवाही दिलाते हैं, वहीं एक छोटी सी गलती किसी की जान भी ले सकती है।
सवाल यह है कि क्या सड़कें अब स्टंट शो का मंच बनती जाएंगी?
प्रशासन और समाज दोनों को यह सोचने की जरूरत है कि वायरल होने की यह भूख कब रुकेगी। साथ ही यह भी जरूरी है कि कानून का सख्ती से पालन कराया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालना कोई समझदारी नहीं।