Virat Kohli: विराट कोहली लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आ सकते हैं, बढ़ी भारतीय फैंस की उम्मीदें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 के एक महत्वपूर्ण टेनिस मुकाबले को देखा। इस दौरे के दौरान विराट का लंदन में रहना और विंबलडन के पास मौजूद होना, यह उम्मीद जगाता है कि वह जल्द ही लॉर्ड्स में टीम इंडिया के मैच को भी देखने आ सकते हैं।
विराट और अनुष्का का लंदन में विंबलडन का दौरा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन के सेंट जॉन्स वुड इलाके में रह रहे हैं। विंबलडन का यह प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में खेला जा रहा है, जो विराट के अस्थायी निवास के काफी करीब है। यहां उन्होंने टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते हुए देखा गया। यह देखकर क्रिकेट फैन्स में खासा उत्साह पैदा हो गया है क्योंकि यह इलाका लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास ही है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है।
लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की संभावित एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह ग्राउंड भी सेंट जॉन्स वुड इलाके में है, जो विराट कोहली के अस्थायी निवास से बेहद नजदीक है। फैंस को उम्मीद है कि भले ही विराट कोहली फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह इस मैच में जरूर स्टैंड्स से युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद हो सकते हैं। अगर विराट लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आते हैं तो यह न सिर्फ टीम के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद खास मौका होगा।
विराट का विंबलडन और क्रिकेट पर खास नजरिया
विंबलडन के दौरान विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि उनका ड्रीम फाइनल नोवाक जोकोविच और स्पेनिश स्टार कार्लोस अलकराज के बीच होगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जोकोविच खिताब जीतें क्योंकि यह उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पल होगा। विराट ने बताया कि अलग-अलग खेलों में अलग चुनौतियां होती हैं। क्रिकेट में लंबा इंतजार करना पड़ता है, मैच के दौरान मैदान पर कब उतरना है यह नहीं पता होता और स्थिति तेजी से बदलती रहती है। इसके विपरीत टेनिस में खिलाड़ी पहले से ही अपने गेम प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं। उन्होंने यह भी माना कि विंबलडन का सेंटर कोर्ट क्रिकेट के स्टेडियम के मुकाबले ज्यादा डराने वाला हो सकता है क्योंकि यहां दर्शक खिलाड़ियों के बेहद करीब होते हैं।