viral video: फुर्सत के पलों में किसान कपल ने गाया गाना, सिंगर भी हुए फैन...आप भी सुनिए
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में टैलेंट की कमी नहीं है, बस हर किसी को एक मौके का इंतजार होता है। आजकल सोशल मीडिया ने आम लोगों को वो प्लेटफार्म दे दिया है जिसमें वे अपने हुनर को दिखा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक किसान कपल खेतों में काम से फुर्सत निकाल कर गाना गाते दिख रहे हैं। किसान और उसकी पत्नी फिल्म ‘प्रोफेसर’ का ‘आवाज देके हमें तुम बुलाओ’ गाना गा रहे हैं।
फुर्सत के क्षणो मे किसान भाई खेतो मे इस तरह मस्ती करते हैं😅
— Jitendra S Jorawat (@sighspeaks) June 22, 2020
ऐक बात काबिले गौर हैं कि माननिया @mangeshkarlata दीदी के युगल गाने को जिस तरह निभाया है,बहुत प्रशंसनीय है,
आप भी देखिए..😇🙋♂️@Singer_kaushiki @desi_thug1@VertigoWarrior@AarTee03 @SureshM46 @pooran775@Anilthesoldier pic.twitter.com/PMjvJs99CS
सुर और ताल में दोनों ने एक-दूसरे का बाखूबी साथ दिया है। किसान कपल का गाना सुनकर जहां लोग इनके दीवानी हो रहे है वहीं सिंगर मोहित चौहान, रेखा भारद्वाज और अभिनेता मो. जीशान आयूब ने भी इनकी काफी तारीफ की। इस वीडियो को किसी ने 22 जून को ट्विटर पर शेयर किया था। बता दें फिल्म ‘प्रोफेसर’ के इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब ने अपनी आवाज दी थी।