Fact Check: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के दावे से वायरल तस्वीर AI क्रिएटेड है

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:55 PM (IST)

Fact check by Vishwas news

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो को असली समझकर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो रिंकू सिंह और प्रिय सरोज की सगाई की है। फोटो को असली समझ कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। कई न्यूज रिपोर्ट्स से पता चला कि दोनों की शादी जल्द होने वाली है, पर वायरल तस्वीरें असली नहीं है। सांसद प्रिया सरोज के पिता पूर्व सपा सांसद व केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को फर्जी बताया है।=

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Sher Mohammed ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है,” सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह को सगाई की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई। रब आप दोनों को हमेशा खुश रखें।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

PunjabKesari

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 20 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया,” पूर्व सपा सांसद व केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों की शादी की बात पिछले एक साल से चल रही है और शादी के लिए दोनों के परिवार रजामंद है। पर दोनों के पास समय नहीं है। तूफानी सिंह ने रिंकू सिंह और प्रिया सिंह की सगाई और सोशल मीडिया पर वायरल तमाम तस्वीरों को झूठ बताया है।”

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीरों को ध्यान से देखा। तस्वीर में दिख रहे लोगों की आंखों और हाथ की बनावट सामान्य नहीं है। जिससे साफ़ है कि वायरल तस्वीर असली नहीं है। इन्हें एआई के द्वारा बनाया गया है।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 20 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया,” पूर्व सपा सांसद व केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों की शादी की बात पिछले एक साल से चल रही है और शादी के लिए दोनों के परिवार रजामंद है। पर दोनों के पास समय नहीं है। तूफानी सिंह ने रिंकू सिंह और प्रिया सिंह की सगाई और सोशल मीडिया पर वायरल तमाम तस्वीरों को झूठ बताया है।”

PunjabKesari

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीरों को ध्यान से देखा। तस्वीर में दिख रहे लोगों की आंखों और हाथ की बनावट सामान्य नहीं है। जिससे साफ़ है कि वायरल तस्वीर असली नहीं है। इन्हें एआई के द्वारा बनाया गया है।

 

हमने प्रिया सरोज के सोशल मीडिया हैंडल को भी चेक किया। हमें वहां भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो।

हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने हाइव मॉडरेशन  की मदद से भी फोटो को सर्च किया। इस टूल ने फोटो के 98.9 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।

हमने प्रिया सरोज के सोशल मीडिया हैंडल को भी चेक किया। हमें वहां भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो।

हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने हाइव मॉडरेशन  की मदद से भी फोटो को सर्च किया। इस टूल ने फोटो के 98.9 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।

तस्वीर को लेकर हमने जौनपुर में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी आनंद स्वरूप चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्होंने प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज से बात की। तूफानी सरोज ने वायरल दावे का खंडन किया है और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को फर्जी बताया है।

अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 17 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को अलवर का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है, जिन्हें असली समझकर शेयर किया जा रहा है। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने स्वयं सोशल मीडिया पर वायरल तमाम तस्वीरों और खबरों को झूठा बताया है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से vishwas news द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News