AI ने बर्बाद की लड़की की जिंदगी, अश्लील तस्वीरें बना किया ब्लैकमेल फिर दिया गैंगरेप को अंजाम, खौफनाक है आगरा की कहानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अत्याधुनिक तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर एक युवती की तस्वीरों को अश्लील रूप में बदलकर उसे ब्लैकमेल किया गया। इस तकनीकी अपराध ने एक भयावह मोड़ तब लिया जब पीड़िता को धमकाकर न केवल गैंगरेप किया गया, बल्कि दो लाख रुपये की उगाही भी की गई। यह मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र, ग्वालियर रोड का है और पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 कैसे रचा गया यह अपराध?
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार: आरोपियों ने माफी मांगने के बहाने पीड़िता को बुलाया। छुपकर उसकी तस्वीरें लीं और बाद में उन्हें AI टूल्स से अश्लील बना दिया। इसके बाद पीड़िता को धमकी दी गई कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। ब्लैकमेलिंग के ज़रिए दो लाख रुपये वसूले गए और अंत में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। जब पीड़िता के पिता ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।

  केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
धाराएं:

-धारा 376D (गैंगरेप)
-धारा 384 (उगाही/ब्लैकमेल)
-धारा 323 (मारपीट)
-और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संबंधित धाराएं
-मुख्य आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

 डिजिटल सबूत फोरेंसिक जांच में
AI की मदद से बनाई गई फर्जी अश्लील तस्वीरों को डिजिटल फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इससे यह पता लगाया जा रहा है कि किन AI टूल्स का उपयोग किया गया, और इन फोटो को कहां-कहां शेयर करने की कोशिश हुई। इस घटना के सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों  ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News