AI से कमाल की कमाई: 10 दिन में पैसे डबल, जानें कैसे हुआ ये मुमकिन!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब केवल चैटिंग और कंटेंट जनरेशन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह फाइनेंशियल प्लानिंग और ट्रेडिंग जैसे गंभीर क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रहा है। एक Reddit यूज़र ने यह साबित कर दिया है कि AI की मदद से स्मार्ट ट्रेडिंग संभव है और वो भी सिर्फ 10 दिनों में पैसे दोगुने कर के!
क्या है पूरा मामला?
Reddit पर एक यूज़र ने हाल ही में दावा किया है कि उसने केवल 10 दिनों में अपने $400 को दोगुना कर लिया। उसने Chat GPT और Elon Musk के AI मॉडल Grok की मदद से यह कारनामा किया। यह प्रयोग उसने Robinhood नामक ट्रेडिंग ऐप पर किया ताकि यह देखा जा सके कि AI उसकी अपनी ट्रेडिंग क्षमताओं से बेहतर काम करता है या नहीं।
कैसे की AI से स्मार्ट ट्रेडिंग?
यूजर ने Chat GPT और Grok दोनों को स्प्रेडशीट्स, ऑप्शन चेन डेटा, टेक्निकल इंडीकेटर्स और मैक्रो इकोनॉमिक स्क्रीनशॉट्स दिए। उसने दोनों एआई को कहा कि वे केवल काम की जानकारी के आधार पर उसे ट्रेडिंग सलाह दें।
कुछ ही दिनों में उसने अपने पोर्टफोलियो को दो भागों में बांटकर Chat GPT और Grok के बीच एक तरह का मुकाबला शुरू किया। 10 दिनों में उसने कुल 18 ट्रेड किए और इनमें से 17 को पूरा किया गया।
Chat GPT vs Grok: किसने मारी बाज़ी?
ट्रेडिंग के इस एक्सपेरिमेंट में Chat GPT ने 13 ट्रेड्स में सफलता पाई, जबकि Grok ने 5 ट्रेड्स में। यूज़र के अनुसार, दोनों AI मॉडल्स ने शत-प्रतिशत सफलता दर दिखाई और किसी भी ट्रेड में नुकसान नहीं हुआ।
वायरल हुई Reddit पोस्ट
इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने AI की संभावनाओं की तारीफ की, जबकि कई ने इतने छोटे समय में मिली सफलता को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी।