AI ने बदली जिंदगी! ChatGPT की मदद से महिला ने चुकाया 20 लाख रुपये का कर्ज, जानिए कैसे
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की 35 वर्षीय जेनिफर एलन की ज़िंदगी में सब कुछ सामान्य चल रहा था, जब अचानक आर्थिक संकट ने दस्तक दी। बेटी के जन्म के बाद मेडिकल खर्च और अन्य जरूरतों ने उन्हें धीरे-धीरे कर्ज के दलदल में धकेल दिया। वे कोई ऐशो-आराम नहीं कर रही थीं, सिर्फ गुज़ारा कर रही थीं। फिर भी क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़ते-बढ़ते 23,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) तक पहुंच गया। जेनिफर डेलावेयर की एक रियल एस्टेट एजेंट और कंटेंट क्रिएटर हैं। कमाई उनकी ठीक-ठाक थी लेकिन उन्होंने कभी पर्सनल फाइनेंस की शिक्षा नहीं ली थी। यही वजह थी कि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस भारी कर्ज से कैसे बाहर निकला जाए।
ChatGPT से ली मदद, शुरू किया 30 दिन का फाइनेंस चैलेंज
इस मुश्किल समय में जेनिफर ने एक अनोखा और आधुनिक तरीका अपनाया – उन्होंने AI टूल ChatGPT की मदद लेने का फैसला किया। उन्होंने खुद को एक 30 दिन के पर्सनल फाइनेंस चैलेंज में डाला। इस चैलेंज में ChatGPT ने उन्हें हर दिन एक छोटा लेकिन कारगर कदम उठाने की सलाह दी।
हर दिन एक नया सुझाव और बड़ा असर
ChatGPT ने उन्हें कई छोटे-छोटे लेकिन असरदार आइडियाज दिए, जैसे:
-
फालतू सब्सक्रिप्शन को बंद करना
-
भूले-बिसरे अकाउंट्स की जांच करना
-
सस्ते मील प्लान बनाना
-
साइड हसल शुरू करना
इन्हीं में से एक सुझाव था कि वे अपने पुराने फाइनेंस ऐप्स और ब्रोकरेज अकाउंट्स को दोबारा देखें। जब उन्होंने ऐसा किया, तो उन्हें एक पुराने ब्रोकरेज अकाउंट में 10,000 डॉलर (लगभग 8.5 लाख रुपये) मिल गए, जिनके बारे में उन्हें खुद भी याद नहीं था।
पैंट्री-बेस्ड मील प्लान से हुई बड़ी बचत
एक दिन AI ने उन्हें सुझाव दिया कि वे घर में उपलब्ध चीज़ों से खाना बनाएं यानी पैंट्री-बेस्ड मील प्लान अपनाएं। इससे उनका मासिक ग्रॉसरी खर्च 50,000 रुपये तक घट गया। यहीं से उन्हें समझ आया कि छोटी-छोटी बचतें भी मिलकर बड़ा फर्क ला सकती हैं।
10 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज सिर्फ 30 दिन में चुका डाला
30 दिन पूरे होने तक जेनिफर ने 12,078.93 डॉलर (लगभग 10.3 लाख रुपये) का कर्ज चुका दिया, जो कि उनके कुल कर्ज का लगभग आधा हिस्सा था। यह कोई चमत्कारी तरीका नहीं था, बल्कि हर दिन अपनी आर्थिक स्थिति को समझने और उस पर काम करने का नतीजा था। उन्होंने कहा – “मैंने अपने नंबरों से डरना बंद कर दिया और उनसे बात करना शुरू किया।” जेनिफर अब दूसरा 30 दिन का चैलेंज शुरू करने की योजना बना रही हैं, ताकि बाकी का कर्ज भी जल्द से जल्द चुका सकें। उनका कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और वे अब आर्थिक रूप से ज्यादा आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं।
अमेरिका में बढ़ता कर्ज और जेनिफर की प्रेरणा
यह कहानी ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिका में पर्सनल डेट 18.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। जेनिफर की कहानी उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है, जो कर्ज से जूझ रहे हैं।उनका सीधा संदेश है “शुरू करने के लिए परफेक्ट समय का इंतज़ार न करें। सारे जवाब आपके पास न हों तब भी शुरू करें। सबसे पहले समस्याओं से भागना बंद करें।”