Fact Check: दिल्ली के रेस्तरां में लंच करते राहुल और प्रियंका की तस्वीर गलत दावे से वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 02:46 PM (IST)

Fact Check by Boom

नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से जोड़कर सोशल मीडिया पर गांधी परिवार की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय शोक के बीच गांधी परिवार वियतनाम जाकर छुट्टियां मना रहा है। बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन के पहले की है। तब 22 दिसंबर को राहुल गांधी परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित क्वॉलिटी रेस्टोरेंट में लंच के लिए गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।  इसके बाद भारत सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

PunjabKesari
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार देखने को मिला। बीजेपी ने मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में राहुल गांधी की अनुपस्थिति और राष्ट्रीय शोक के बीच उनके वियतनाम दौरे को लेकर सवाल उठाया। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ। वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व उनके पति रॉबर्ट वाड्रा समेत गांधी परिवार के सदस्य किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसा और लिखा, '7 दिन के राजकीय शोक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस मांलिक लोगों का परिवार दामाद जी के साथ वियतनाम में।'

PunjabKesari
फैक्ट चेक: तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की है वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 22 दिसंबर 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल तस्वीर मौजूद थी। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 दिसंबर को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजधानी दिल्ली के मशहूर क्वॉलिटी रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। उनके साथ सोनिया गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मौरीन वाड्रा भी मौजूद थीं. एबीपी न्यूज की 22 दिसंबर की फोटो गैलरी में वायरल तस्वीर के अलावा लंच की और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। गांधी परिवार के इस लंच से संबंधित खबरें यहां, यहां और यहां देखें।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

>



संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 22 दिसंबर को लंच के लिए गए थे। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट की थीं। राहुल ने तस्वीरों के साथ लिखा, "आइकॉनिक क्वॉलिटी रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच। अगर आप जाएं तो छोले भटूरे जरूर ट्राइ करें।"

क्वॉलिटी केटरिंग ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लंच की मेजबानी की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें सोनिया गांधी भटूरे के साथ दिख रही हैं।

 

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News