शहर में बढ़ रहा वायरल बीमारियों का प्रकोप, यह बरतें सावधानी

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:17 AM (IST)

नोएडा(ब्यूरो): बरसात के मौसम में कभी धूप तो कभी उमस लोगों को बीमार बना रही है। लोग वायरल फीवर, लूज मोशन, डिहाइड्रेशन और डायरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में बीते 30 दिनों में वायरल फीवर से पीड़ित 120 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा ओपीडी में भी बुखार से पीड़ित लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में 21 जुलाई से 20 अगस्त तक वायरल फीवर के 120 मरीज भर्ती किए गए। इसके अलावा लूज मोशन, डिहाइड्रेशन और डायरिया जैसी बीमारी की चपेट में आए 250 लोगों को भर्ती किया गया। निजी अस्पतालों में भी बुखार से पीड़ित मरीज काफी संख्या में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संतराम ने बताया अस्पताल में रोजाना वायरल फीवर से पीड़ित लगभग 30 लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। जिनमें से कुछ गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता है।


ऐसे करें वायरल फीवर की पहचान 
 अगर बुखार के साथ बहुत थकान हो रही है तो यह वायरल फीवर का लक्षण है।
 सिर में दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, खांसी जुकाम आदि बुखार के साथ हो रहा है तो भी तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
आंखों में दर्द, जलन और आंखें लाल हो रही हों तो यह भी वायरल बुखार का लक्षण हो सकता है।
 उल्टी और डायरिया होना भी वायरल फीवर के लक्षण हैं। यह आपके शरीर को कमजोर बना देते हैं।

यह बरतें सावधानी 
बरसात में भीग जाएं तो घर जाकर तुरंत साफ पानी से स्नान करें और कपड़े बदल लें।
 बाजार में खुले में बन रहे खाने को न खाएं।
तली-भुनी चीजें खाने से बचें।
 खाने से पहले हाथ जरूर धोएं, इससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो जाती है।
खाने में पौष्टिक आहार शामिल करें, तरल चीजों का सेवन अधिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News