शेफाली जरीवाला की मौत के उन आखिरी 24 घंटों को लेकर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सबको चौंका दिया है। पुलिस ने उनकी मौत के दिन के 24 घंटों का खुलासा किया है, जिससे पता चलता है कि उनकी मौत लो ब्लड प्रेशर (बीपी) के कारण हुई।
शेफाली के आखिरी 24 घंटे-
पुलिस को मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली की मौत लो बीपी के कारण बेहोश होने से हुई थी। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से शेफाली अपनी खूबसूरती और जवां दिखने के लिए कोई ट्रीटमेंट ले रही थीं। पुलिस को उनके घर से विटामिन सी और ग्लूटाथियोन के दो डिब्बे भी मिले हैं। उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले शेफाली के घर पर सत्यनारायण पूजा रखी गई थी, जिसके लिए उन्होंने व्रत भी रखा था। इस पूजा में उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे।
पति पराग त्यागी का बयान
पुलिस अधिकारियों ने शेफाली के परिवार के सभी सदस्यों और उनके पति पराग त्यागी के बयान दर्ज किए हैं। पराग के बयान के अनुसार पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज में रखा खाना खाया और उसके बाद ही वह बेहोश हो गईं। परिवार ने किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं की है और पुलिस को भी कोई संदिग्ध बात नहीं मिली है।
पुलिस की जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट
अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों को संदेह है कि मौत का कारण बीपी कम होना ही है। हालांकि, भारतीय न्याय संहिता के तहत, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था जो मौत के सही कारण का पता लगा रही है। पुलिस ने फिलहाल इसे अचानक हुई मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शेफाली को अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।