सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी है हिंसा

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 05:42 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमला मंदिर में सोमवार को पांचवें दिन भी हिंसा जारी रही और अब तक पुलिस ने सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसात्मक गतविधियों में लिप्त छह हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि राज्य में जारी हिंसा के मामले में 2182 केस दर्ज किए गए है, जिसके तहत 894 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 5817 लोगों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने गत वर्ष 28 सितंबर को सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी थी, जिसके बाद गत बुधवार को दो महिलाओं ने भगवान अय्यप्पा के मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद केरल में हिंसक वारदातें हुईं है। कन्नूर सहित कई जिलों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच झड़पें हो रही हैं। इसे लेकर पुलिस ने कई लोगों को नजरबंद करने की योजना बनाई है। सबरीमाला कर्मा समिति ने भी 12 वीं सदी के सबरीमला मंदिर में पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं को तोडऩे के खिलाफ अपना विरोध तेज करने का संकल्प लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News