विक्रम मिसरी नए डिप्टी एनएसए: तीन साल तक चीन में भारत के राजदूत रह चुके, पंकज सरण का लेंगे स्थान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 07:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन में भारत के राजदूत रह चुके विक्रम मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। चीन से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले मिसरी पंकज सरन का स्थान लेंगे जो आगामी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मिसरी 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में तनातनी की स्थिति को देखते हुए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कौन हैं विक्रम मिसरी?
विक्रम मिसरी का जन्म 7 नवंबर 1964 को कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। वे 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के (आईएफएस) अधिकारी हैं। वे केंद्र सरकार में विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी से लेकर निदेशक तक का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा मिसरी ने देश के तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के तौर पर भी काम किया है। वे अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक पीएम इंद्र कुमार गुजराल के निजी सचिव रहे, जबकि अक्तूबर 2012 से मई 2014 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभाई। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने मई से जुलाई 2014 तक पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव का पद संभाला।