विज ने पंचकूला के अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:03 PM (IST)

 

चंडीगढ़, 27 दिसंबर-(अर्चना सेठी) हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि फिलहाल कोविड के कम मामले सामने आ रहे हैं और यदि मामले बढते हैं तो सरकार कोविड के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं है, प्रदेश सरकार द्वारा कोविड से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कोविड टैस्टिंग के लिए हर जिले में आरटीपीसीआर मशीनें उपलब्ध हैं। 

 

उन्होंने ये बात आज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के दौरान कही। उन्होने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और उपकरणों के डाटा के बारे में जानकारी ली। 

 

 विज ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार आज पूरे देश में माॅक ड्रिल आयोजित की गई। इस माॅक ड्रिल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और उपकरणों की जांच करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं। विज ने कहा कि उन्होंने आज पंचकूला स्थित सिविल अस्पताल में आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश में स्थित सभी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे आरटीपीसीआर मशीन, पीएसए प्लांट, बैड, मैनपाॅवर इत्यादि की जानकारी ली। 

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 22 जिलों में 26 आरटीपीसीआर मशीनें फंक्शनल हैं। इसके अलावा 50 बैड या इससे अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं। प्रदेश में इस समय 101 पीएसए प्लांट फंक्शनल हैं। प्रदेश में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन सिलेंडर और आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 

 

विज ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 2023 के वार्षिक कैलंडर का अनावरण किया। इसके अलावा उन्होंने टीबी कैलंडर-2023, टीबी परिवेंटिव ट्रीटमेंट की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपीज़), टीबी चैंपीयन स्टोरीज़ और मासिक टीपीटी-कम-कम्युनिटी स्र्पोट बुलेटिन का भी लोकार्पण किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News