Video: ISRO के सैटेलाइट सेंटर डायरेक्टर ने सांसदों के सामने बजाई बांसुरी, खूब हो रही तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वैज्ञानिक ने एक बैठक के दौरान सांसदों के सामने बांसुरी बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वैज्ञानिक के मधुर बांसुरी बजाने पर उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। बेंगलुरु में भारतीय संसद के स्थाई समिति की बैठक में सैटेलाइट सेंटर के डायरेक्टर पी कुन्हीकृष्णन ने बांसुरी बजाकर समां बांध दिया। इस दौरान इसरो चीफ के सिवन भी बैठक में मौजूद थे।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुन्हिकृष्णन की इस बेहतरीन कला का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पी कुन्हीकृष्‍णन बैठक बजा रहे हैं और उनके बगल में इसरो चीफ बैठे हुए हैं। वीडियो सेयर करते हुए जयराम रमेश ने लिखा कि पी कुन्हीकृष्णन एक वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि एक कुशल बांसुरी वादक भी हैं। स्थाई समिति की बैठक को कुन्हीकृष्णन ने सदाबहार वटापी गणपतिम भजे की धुन बजाकर संपन्न किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News