ड्रग रैकेट में फंसे विकी गोस्वामी ने ममता कुलकर्णी को लेकर किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का खुलासा किया है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रैस ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया है। पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों पकड़े गए ड्रग रैकेट में गोस्वामी मास्टरमाइंड है और आजकल वह इंटरपोल से बचने के लिए केन्या में रहता है। ममता भी इसमें हेल्प करती हैं। वहीं विकी गोस्वामी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विकी गोस्वामी ने हिंदी के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उसका न तो ड्रग्स डीलिंग से कोई संबंध है और न ही ममता कुलकर्णी से। विकी ने ममता को अपनी पत्नी मानने से भी इंकार करते हुए खुद को गोल्ड कारोबारी बताया है। विकी गोस्वामी ने कहा कि उसका ड्रग्स के धंधे से कोई लेना-देना नहीं है, उसे सोने के कारोबार के लिए लाइसेंस मिला, जिसके बाद पुलिस उसे ड्रग्स के धंधे में बताकर फंसाने लगी। उसने कहा कि खदान से कच्चा सोना निकलेगा या ड्रग्स?''
वहीं ममता कुलकर्णी का नाम सामने आने पर विकी ने कहा कि वह एक सेलेब्रिटी है और हर कोई उसकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में है। विकी ने ममता को अपनी पत्नी मानने से इंकार करते हुए कहा कि वह मेरी पत्नी भी नहीं है, क्या आप ये जानते हैं वह सिर्फ मेरी शुभचिंतक है और मैं जब भी मुसीबत में रहा वह मेरे साथ खड़ी थी। विकी ने कहा कि मैं कसम खाता हूं कि मैंने कभी उससे शादी नहीं की। बता दें कि ठाणे पुलिस विकी को केन्या से भारत लाना चाहती है और इसके लिए DEA की मदद ली जा रही है।