गोपालकृष्ण गांधी ने भरा नामांकन, कहा- नायडू और मेरे बीच नहीं कोई लड़ाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: महात्मा गांधी के पौत्र तथा 18 विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जेडीयू की ओर से शरद यादव, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद गोपालकृष्ण ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं और एक स्वतंत्र नागरिक की हैसियत से चुनाव लड़कर उपराष्ट्रपति के रूप में देश के सामान्य व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के डेढ़ दर्जन दलों ने उन्हें जिस जिम्मेदारी के लिए एकजुट होकर बुलाया है वह उन सबका स्वागत करते हैं लेकिन उनकी हैसियत एक निर्दलीय और स्वतंत्र नागरिक की ही है।

गांधी ने कहा कि वह इस पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम वैंकेया नायडू के विरोधी भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नायडू और मेरे बीच कोई द्वंद्व नहीं है। वह किसके प्रतिनिधि हैं नायडू जानते हैं और मैं किसकी तरफ से लड़ रहा हूं यह मैं बखूबी जानता हूं। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि सवाल मतों के गणित का नहीं है। सवाल सिद्धांतों का है। सिद्धांत और वोट का गणित दोनों अलग-अलग है और जब यह दोनों मिल जाते हैं तो बहुत अच्छा होता है और आम नागरिक के हित में यही सही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News