TRAI की बड़ी कार्रवाई: 21 लाख मोबाइल नंबर बंद, ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर फ्रॉड और स्पैम कॉल्स से परेशान मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक साल में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है। रेगुलेटर ने खुलासा किया है कि उसने 21 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों की सर्विस स्थायी रूप से बंद कर दी है। ये वो नंबर थे जिन्हें लगातार ठगी, स्पैम और अवांछित कॉल–मैसेज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा करीब एक लाख संस्थाओं और कंपनियों को भी ब्लैकलिस्ट किया गया है।
TRAI का कहना है कि यह कदम तभी संभव हो पाया क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने स्पैम नंबरों की रिपोर्टिंग की।
TRAI क्यों कह रहा है— स्पैम नंबरों को केवल ब्लॉक मत करो, रिपोर्ट करो!
नए एडवाइजरी में TRAI ने साफ कहा है कि सिर्फ किसी नंबर को ब्लॉक करने से समस्या खत्म नहीं होती, क्योंकि वह नंबर केवल आपके मोबाइल में ब्लॉक होता है, सिस्टम में नहीं।
लेकिन जैसे ही कोई यूजर TRAI DND App पर किसी नंबर की शिकायत दर्ज करता है:
-
टेलीकॉम कंपनी उस नंबर की जांच करती है
-
नंबर से जुड़े KYC डेटा को वेरिफाई करती है
-
और गलत पाए जाने पर उसे स्थायी रूप से डिसकनेक्ट कर दिया जाता है
यानी आपकी एक रिपोर्ट लाखों यूजर्स को स्पैम से बचा सकती है।
स्पैम और फ्रॉड से बचने के लिए TRAI की महत्वपूर्ण सलाह
टेलीकॉम रेगुलेटर ने यूजर्स को कुछ जरूरी कदम अपनाने की सलाह दी है—
-TRAI DND App डाउनलोड करें और हर स्पैम कॉल/मैसेज को रिपोर्ट करें।
-किसी भी संदिग्ध नंबर की कॉल तुरंत काट दें।
-मोबाइल पर OTP, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
-सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें।
जल्द आने वाला है गेम-चेंजर नियम: मोबाइल नंबर वैलिडेशन प्लेटफॉर्म
साइबर ठगी रोकने के लिए दूरसंचार विभाग एक नई व्यवस्था लाने की तैयारी में है।
आने वाले महीनों में Mobile Number Validation (MNV) Platform लॉन्च किया जाएगा।
इस प्लेटफॉर्म से यह चेक किया जा सकेगा:
-
किसी नंबर को इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति वही है या नहीं
-
क्या उसकी KYC जानकारी असली और वैध है
इससे फर्जी पहचान बनाकर किए जाने वाले अधिकतर फ्रॉड अपने-आप खत्म हो जाएंगे।
