करोड़ों में बिकी देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट! कीमत जान उड़ गए होश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के सोनीपत में चारपहिया वाहनों के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी के दौरान एक बार फिर इतिहास रचा गया है। कुंडली कस्बे के फैंसी नंबर ‘HR88B8888’ ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ 17 लाख रुपये की चौंकाने वाली बोली हासिल की है। माना जा रहा है कि यह देश का अब तक का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन सकता है।

शाम 5 बजे खत्म हुई बोली- 1.17 करोड़ पर रुकी कीमत

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 5 बजे नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई। तब तक इस खास नंबर की कीमत 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। हालांकि नंबर अभी खरीदा नहीं गया है। बोली लगाने वाले को अगले 5 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करानी होगी, तभी यह नंबर ब्लॉक होगा।

PunjabKesari

कुंडली क्षेत्र का नंबर, ‘8888’ की खास वजह से भारी मांग

यह फैंसी नंबर सोनीपत के कुंडली क्षेत्र का है और रजिस्ट्रेशन भी यहीं होगा। चार बार ‘8’ आने के कारण इस नंबर को बेहद खास और शुभ माना जाता है। ‘8888’ सीरीज की हमेशा से हाई डिमांड रहती है।

बोली लगाने वाले की पहचान गुप्त

अधिकारियों ने बताया कि बोली लगाने वाले की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है। नियमों के अनुसार, रकम जमा होने के बाद ही नाम उजागर होता है। यदि बोलीकर्ता भुगतान नहीं करता, तो यह नंबर फिर से नीलामी में जाएगा।

देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बताने का दावा

अधिकारियों के अनुसार, भारत में इससे पहले किसी भी वीआईपी नंबर पर इतनी ऊंची बोली नहीं लगी। हरियाणा में पहले भी महंगे नंबर बिके हैं, लेकिन सोनीपत का यह नंबर सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

फैंसी नंबरों की बढ़ती दीवानगी

वाहन मालिकों में ‘0001’, ‘9999’, ‘7777’, ‘8888’ जैसी विशेष सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इन्हें शुभ मानने वाले खरीदार लाखों–करोड़ों रुपये खर्च करने से भी नहीं हिचकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News