Rapido: नोएडा में रैपिडो चलाकर भर रहा एक करोड़ के फ्लैट की EMI, वीडियो शेयर किया तो यूजर्स हो गए हैरान

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के दौर में नौकरी ढूंढना पहले जितना आसान नहीं रहा है, खासकर टेक सेक्टर में। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस चुनौती को बखूबी उजागर कर रहा है। वीडियो में एक नोएडा का आईटी इंजीनियर दिखाई गया है, जो दो महीने से नई नौकरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहा है।

पहले ऑफिस, अब रैपिडो बाइक
वीडियो में बताया गया है कि यह इंजीनियर पहले एक प्रतिष्ठित IT कंपनी में काम करता था। उसने सोचा था कि नौकरी छोड़ने के बाद उसे जल्दी ही बेहतर विकल्प मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टेक कंपनियों में भर्ती घटने के कारण वह अब मजबूरी में रैपिडो बाइक टैक्सी चला रहा है ताकि अपने एक करोड़ रुपये के फ्लैट की ईएमआई और रोजमर्रा के खर्च पूरे कर सके। उसकी कहानी उसके दोस्त ने वीडियो के माध्यम से साझा की, जो अब लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

नोएडा में महंगा जीवन
नोएडा जैसे बड़े शहर में जीवनयापन महंगा है। यहां फ्लैट की कीमतें 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच होती हैं और किराया अक्सर 30,000 से 35,000 रुपये तक पहुंच जाता है। ऐसे में नौकरी न होने पर आर्थिक दबाव तुरंत महसूस होने लगता है। इंजीनियर की बचत जल्दी खत्म हो रही थी, इसलिए उसे हर उपाय अपनाना पड़ा ताकि फ्लैट की ईएमआई समय पर जमा हो सके।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं
वीडियो naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कोई इसे “नौकरी छोड़ना बेवकूफी है” कह रहा है, तो कई ने सुझाव दिया कि “फ्लैट बेच दो, समस्या हल हो जाएगी।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News