ग्रेजुएशन की छात्रा से 7 दिन में 23 लोगों ने किया गैंगरेप...बेटी ने मां को बताई एक-एक दिन की डरावनी आपबीती
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी के साथ 7 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की मां ने अपने दर्द भरे बयान में बताया कि कैसे 23 लोगों ने मिलकर उसकी बेटी के साथ न केवल हिंसा की, बल्कि उसकी इज्जत को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अपराध का भूत पूरी परिवार पर गहरा असर छोड़ चुका है।
क्या हुआ था?
29 मार्च को पीड़िता, जो कि एक ग्रेजुएशन की छात्रा थी, घर से निकली थी, लेकिन सात दिनों तक वापस नहीं आई। घरवाले परेशान हो गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर 4 अप्रैल को जब पीड़िता घर लौटी, तो वो बुरी तरह डर और सदमे में थी। उसने अपनी मां को पूरी कहानी बताई, जिसे सुनकर कोई भी मां का दिल टूट सकता है। उसने बताया कि 29 मार्च को जब वह काम खत्म करके घर लौट रही थी, तभी उसका दोस्त राज विश्वकर्मा उसे मिलने आया। राज ने उसे घुमाने का बहाना बनाया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया।
दुष्कर्म की श्रृंखला
30 मार्च को जब पीड़िता घर लौटने वाली थी, राज के साथ कुछ और लड़के भी होटल में आए और उन्होंने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिससे वह किसी को सूचना नहीं दे सकी। फिर अगले दिन, 31 मार्च को उन लड़कों ने अपनी और दोस्तों को बुलाया और उसे नशे की हालत में एक अन्य होटल ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 2 अप्रैल तक, पीड़िता को कई अन्य स्थानों पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। इसके बाद 3 अप्रैल की रात को उसे एक कार में डालकर और भी लड़कों ने चलती कार में उसका शोषण किया और फिर सड़क पर फेंक दिया।
मां का बयान
पीड़िता की मां ने बताया कि 2 दिन तक होटलों में साजिद के दोस्तों इमरान, दानिश, सोहेल, शोएब, जैब और अन्य ने अलग-अलग जगह उनकी बेटी के साथ रेप किया। फिर वे बेटी को शहर से दूर लेजाकर धमकी दे रहे थे कि अगर किसी को बताओगी तो सारे वीडियो वायरल कर देंगे। इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस से कहा, "हमारी बेटी सात दिन तक दरिंदगी का शिकार हुई, लेकिन पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू की है। हमारी बच्ची का क्या हाल हुआ है, यह शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता। हम बस न्याय की उम्मीद करते हैं।"