vande bharat sleeper booking: 22 जनवरी से वंदे भारत स्लीपर की बुकिंग शुरू, कितना है किराया और स्टॉपेज

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश की पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन अब पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। कामाख्या (गुवाहाटी) और हावड़ा के बीच चलने वाली इस आधुनिक ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आम यात्री 22 जनवरी से इस लग्जरी ट्रेन में सफर का आनंद ले सकेंगे। यात्रियों के बीच इस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी की यात्रा के लिए अभी से ही वेटिंग लिस्ट (WL) शुरू हो गई है।

यह ट्रेन कामाख्या और हावड़ा के बीच की 966 किलोमीटर की दूरी महज 14 घंटे में तय करेगी, जिससे यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बन गई है। समय सारिणी के अनुसार, यह शाम 6:15 बजे कामाख्या से रवाना होकर अगली सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में यह हावड़ा से शाम 6:20 बजे चलेगी और अगली सुबह 8:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। रास्ते में यह रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन और बंदेल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

किराया और सुविधाएं: ट्रेन में सफर के लिए अलग-अलग श्रेणियों का किराया तय किया गया है। थर्ड एसी (3AC) के लिए यात्रियों को 2435 रुपये, सेकंड एसी (2AC) के लिए 3145 रुपये और फर्स्ट एसी (1AC) के लिए 3855 रुपये चुकाने होंगे। सफर को शानदार बनाने के लिए ट्रेन में बेहतरीन खान-पान की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए असम के एक प्रसिद्ध लग्जरी ब्रांड को जिम्मेदारी दी गई है, जो यात्रियों को पूर्वोत्तर के खास जायके के साथ प्रीमियम भोजन परोसेगा।

यात्री अपने टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से बुक कर सकते हैं। यह ट्रेन न केवल समय बचाएगी, बल्कि लोगों को एक होटल जैसा आरामदायक अनुभव भी प्रदान करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News