वाजपेयी चाहते तो हजार ''बालाकोट'' कर देते, लेकिन उन्होंने राजधर्म निभायाः महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 08:15 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नजरिए की शनिवार को तारीफ की और कहा कि वाजपेयी कश्मीर को दिल की नजरों से देखते थे। महबूबा मुफ्ती ने इस मुद्दे पर केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार की तीव्र आलोचना की और कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार लौटाने पड़ेंगे। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल द्वारा राजनीतिज्ञों और समाज के अन्य क्षेत्रों की हस्तियों के साथ परिचर्चा के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि वाजपेयी प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान गए और जम्मू कश्मीर हुरिर्यत कांफ्रेस से बात की।

पीपुल्स डेमॉक्रेटिक पार्टी की नेता मुफ्ती ने कहा कि संसद के हमले के बाद वाजपेयी ने मार्चे पर सेना भेजी पर उनके बारे में कहा गया-‘‘एक भी गोले दागे बिना चला आया।शायद उनको इसी वजह से (चुनाव में) हार मिली।'' उन्होंने कहा,‘‘ वाजपेयी भले ही चुनाव हार गए हों पर हम उन्हें सलाम करते हैं।'' उन्होंने कहा कि वह चाहते तो हजार बालाकोट कर देते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने राजधर्म निभाया। वर्तमान सरकार के निर्णयों पर तल्खी जताते हुए मुफ्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार गोडसे का कश्मीर बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार लौटाने पड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News