Maa Vaishno Devi यात्रा को लेकर बड़ी खबर, श्राइन बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। फिलहाल श्रद्धालुओं को कटरा में ही रोका जा रहा है और अगले कुछ घंटों तक यात्रा फिर से शुरू करने का कोई समय तय नहीं किया गया है।
प्रशासन के अनुसार, भारी बारिश की वजह से रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी तेज बारिश की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।