IPL के बाद अब इंग्लैंड मिशन पर वैभव सूर्यवंशी, जानिए एक मैच खेलने के कितने मिलेंगे पैसे?
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 का सीज़न खत्म होते ही युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी अब एक नई चुनौती की ओर बढ़ चुके हैं। वो जल्द ही भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे। 24 जून से शुरू हो रहे इस दौरे में टीम इंडिया को 5 यूथ वनडे और 2 मल्टी डे मुकाबले खेलने हैं।
लेकिन फैंस के मन में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या आईपीएल में मैच के लिए लाखों कमाने वाले वैभव को अंडर-19 मुकाबलों के लिए भी उतना ही भुगतान किया जाएगा?
IPL में 7.5 लाख, U-19 में कितनी कमाई?
आईपीएल में जहां वैभव को प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रुपये तक मिलते थे, वहीं अंडर-19 स्तर पर तस्वीर कुछ और है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2021 में अंडर-19 खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाई थी, लेकिन यह सीनियर स्तर से काफी कम है।
-
यदि वैभव सूर्यवंशी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो प्रत्येक मैच खेलने के उन्हें 20,000 रुपये मिलेंगे।
-
यदि वो रिज़र्व यानी बेंच पर रहते हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे।
पहले यह राशि 10,500 और 5,250 रुपये हुआ करती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। यानी भले ही अंतरराष्ट्रीय दौरा हो, लेकिन अंडर-19 स्तर पर भुगतान अनुभव से ज्यादा विकास और अवसर पर केंद्रित होता है।
क्या है इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल?
टीम इंडिया का यह जूनियर दौरा 24 जून से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे।
-
24 जून: 50 ओवर का वॉर्मअप मैच
-
27 जून – 7 जुलाई: 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज़
-
12 – 15 जुलाई: पहला मल्टी डे टेस्ट
-
20 – 23 जुलाई: दूसरा मल्टी डे टेस्ट
गौर करने वाली बात यह भी है कि इसी समय भारत की सीनियर टेस्ट टीम भी इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट सीरीज़ खेल रही होगी।