उत्तराखंड में बारिश लाई तबाही: उत्तरकाशी में बादल फटने से बच्चे समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड एक बार फिर दर्दनाक घटना का गवाह बना।  उत्तरकाशी में बादल फटने से दो महिला समेत एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 4 लोग अभी  भी लापता बताए जा रहे हैं। बादल फटने से आवासीय घरों में पानी घुस गया है। 

PunjabKesari
यह घटना  उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में घटी। बताया जा रहा है कि बादल फटने से दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए। गांव के 3 लोग मलबे में दब गए, जिसमें से एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं।  रविवार रात बादल फटने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। 

PunjabKesari
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं।  इन नदियों के स्तर की सतत निगरानी की जा रही है । देहरादून में भी शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रूक—रूक कर लगातार जारी रहा । यहां विकासनगर में वर्षा के कारण एक पक्का मकान ढह गया जबकि परेड ग्राउंड स्थित जल संस्थान के कार्यालय परिसर में एक पेड़ गिर गया । रायपुर के कंडोली में भी वर्षा में एक झोंपडी बह गई ।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News