उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से मची भारी तबाही, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। इसका असर धराली गांव पर भी भयानक रूप से पड़ा है, जोकि गंगोत्री धाम के पास स्थित है। खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से धराली गांव में संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 10 लोगों की मौत की बात सामने आई है और कई लोग बह गए हैं। 40 से ज्यादा लोग लापता है और 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025