Rain Alert: 40KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, 29 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ छाएंगे काले बादल

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर कम होने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। तेज़ हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 मार्च को वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

 22 मार्च तक रहेगा बारिश का असर

मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 22 मार्च को भी पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) AQI
लखनऊ 31.8 16.0 104
आगरा 31.4 14.8 132
कानपुर 30.4 12.7 98
मेरठ 30.3 16.0 184
वाराणसी 34.0 16.4 76

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News