सोनम-मुस्कान का पाप इस ''डायन'' पत्नी के सामने कुछ भी नहीं... पति को दी भयंकर मौत, कांप जाए रूह
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जब भी पति की हत्या की बात होती है, सोनम और मुस्कान जैसे नाम सामने आते हैं, लेकिन अलीगढ़ की इस महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को मौत के घाट उतारा, फिर शव को तेजाब से जला डाला ताकि पहचान तक न हो सके। रिश्तों की आड़ में रची गई इस साजिश को जानकर हर कोई सन्न रह गया है। यह कहानी सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भरोसे, प्यार और इंसानियत की बेरहमी से की गई हत्या है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे जिले को हिला दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया गया। यह मामला अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र का है, जहां से लापता हुए युवक की लाश कासगंज में बुरी हालत में बरामद हुई।
काम पर निकला, फिर कभी नहीं लौटा
मृतक की पहचान अलीगढ़ निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। यूसुफ 29 जुलाई को रोज की तरह काम पर निकला था। वह बाजार में लोडर का काम करता था। लेकिन उस दिन के बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब कई दिन गुजर गए, तो यूसुफ के पिता भूरे खान ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कासगंज में मिला तेजाब से जला शव
कुछ दिनों बाद, कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक ईंट-भट्ठे के पास पुलिस को एक जला हुआ शव मिला। शव इस हद तक सड़ा-गला और तेजाब से जला हुआ था कि पहचान मुश्किल हो गई। जांच और डीएनए सैंपलिंग के बाद पुष्टि हुई कि यह शव यूसुफ का ही है।
पत्नी तबस्सुम और प्रेमी दानिश की खौफनाक साजिश
जांच के दौरान जो सामने आया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। यूसुफ की पत्नी तबस्सुम का एक युवक दानिश से अवैध संबंध था। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर यूसुफ को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पहले उसके हाथ-पैर बांधे, फिर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या की गई। इसके बाद शव को सुनसान इलाके में फेंककर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई।
आरोपी फरार, पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, उसका प्रेमी दानिश और उसके कुछ सहयोगी फरार हैं। पुलिस की टीमें इनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस का बयान: 'हत्याकांड बेहद वीभत्स'
डीएसपी धनंजय सिंह ने इस हत्याकांड की पुष्टि करते हुए बताया, "यह अपराध बेहद नृशंस और झकझोर देने वाला है। हत्या के बाद शव को तेजाब से जलाया गया ताकि पहचान न हो सके। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"