मेरठ हत्याकांड: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने बेटी को दिया जन्म, आज है पति सौरव का जन्मदिन

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। यह संयोग ही है कि यह दिन उसके मृत पति सौरभ राजपूत का जन्मदिन भी था। जेल में बंद मुस्कान को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां शाम करीब 6:50 बजे नॉर्मल डिलीवरी हुई। बच्ची का वजन 2.5 किलोग्राम है और डॉक्टरों के अनुसार, मां और नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

8 सदस्यीय टीम की निगरानी में हुई डिलीवरी
मुस्कान को जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज ले जाया था। पूरे प्रसव के दौरान 8 सदस्यीय पुलिस टीम ने निगरानी रखी। अस्पताल प्रशासन ने भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी। जन्म के बाद मुस्कान और बच्ची को अस्पताल में ही रखा गया है, जबकि उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में बंद है।

हत्या से पहले ही गर्भवती थी मुस्कान
अप्रैल 2025 में जेल में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया था, जिसमें गर्भावस्था की पुष्टि हुई थी। जांच में पता चला कि वह पति सौरभ राजपूत की हत्या के समय से ही गर्भवती थी। सौरभ के परिवार ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई है, लेकिन डीएनए टेस्ट की शर्त पर। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा था, "यदि बच्चा भाई का है, तो हम इसका पालन-पोषण करेंगे।"

प्रेमी संग मिलकर की थी सनसनीखेज हत्या
यह घटना 3 मार्च 2025 को मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के इंद्रानगर में हुई थी। लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने लौटे मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत (28 वर्ष) की पत्नी मुस्कान (28 वर्ष) ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (उर्फ मोहित) के साथ मिलकर हत्या कर दी।हत्या की साजिश नवंबर 2023 से रची जा रही थी। 3 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया, फिर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

शव को 20 टुकड़ों में काटकर नीले प्लास्टिक के ड्रम में रखा और ऊपर से सीमेंट भर दिया। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी 6 वर्षीय बेटी पीहू को मायके में छोड़ दिया था। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल मनाली भाग गए, जहां उन्होंने शादी कर ली और 11 दिनों का हनीमून मनाया। लौटते ही 19 मार्च 2025 को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मुस्कान के माता-पिता ने खुद बेटी को थाने सौंपा था और फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, "सौरभ अंधा प्यार करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News