Dating App Scam Alert: वो बुलाती है मगर जाने का नहीं...Valentine''s Day पर इन डेटिंग ऐप्स का सोच-समझकर करें इस्तेमाल!

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर अगर आप डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं! ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पहली डेट पर बुलाकर महंगे रेस्तरां या कैफे में भारी बिल थमा दिया गया और लोग ठगी का शिकार हो गए।

ठगों का तरीका यह है कि वे डेटिंग एप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से चैट करते हैं। फिर वह आपको किसी महंगे होटल या रेस्टोरेंट में बुलाते हैं और महंगे आइटम्स ऑर्डर करवाते हैं। जब बिल आता है तो वह बहुत ज्यादा होता है और ठग अचानक वहां से गायब हो जाते हैं। इस तरह से आप भारी भरकम बिल चुकाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

कैसे होता है यह ऑनलाइन फ्रॉड?

 

फेक प्रोफाइल: ठग आकर्षक प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और फिर उन्हें जाल में फंसाते हैं।

 

स्पेशल जगह पर बुलाना: वे आपको महंगे रेस्टोरेंट या बार में बुलाते हैं, जो उनके गिरोह से जुड़े होते हैं।

Mumbai women suffer loss of lakh dating site tinder app Maharashtra cyber  fraud - Tinder Dating App पर किया राइट स्वैप और धोखाधड़ी का शिकार हो गई  महिला, जानें क्या है पूरा

बिल के नाम पर ठगी: ऑर्डर करने के बाद जब बिल आता है तो वह सामान्य से कई गुना अधिक होता है। अगर आप विरोध करते हैं तो आपको धमकाया जाता है।

 

ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड: कई बार फर्जी लिंक या QR कोड भेजकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

 

इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें?

 

WhatsApp ने लॉन्च किए वैलेंटाइन स्पेशल स्टिकर, ऐसे करें प्यार का इजहार

 

➤ नई जान-पहचान को जल्दी भरोसे में न लें: किसी भी अजनबी से जल्द भरोसा न करें।


➤ अजनबी के कहने पर किसी अनजान जगह न जाएं: पहली बार मिलने पर किसी अनजान स्थान पर न जाएं।


➤ बिल आने से पहले मेन्यू देखकर रेट की पुष्टि करें: मेन्यू को देखकर कीमतों की जानकारी लें।


➤ कैशलेस पेमेंट करने से पहले लिंक की जांच करें: पेमेंट करने से पहले लिंक की जांच जरूर करें।

 

Dating Apps,Valentines Day 2021 पर नहीं रहना होगा सिंगल, डेटिंग के लिए  बेस्ट हैं ये 5 App - valentines day 2021 best dating apps in india -  Navbharat Times

 

कहां करें शिकायत?

अगर आपको किसी प्रोफाइल या व्यवहार पर शक हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें और इस वैलेंटाइन डे को ठगी का शिकार होने से बचाएं!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News