संसद परिसर में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार से संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामानों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। लोकसभा सचिवालय की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संसद भवन परिसर में कार्यरत लोकसभा सचिवालय और अन्य सहायक एजेंसियों के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है। उन्हें प्लास्टिक के सामान की बजाय पर्यावरण के अनुकूल यानी प्राकृतिक तरीके से नष्ट होने वाले थैलों/सामानों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 02 अक्तूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केवल एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय की यह पहल देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र से किए गए आह्वान की दिशा में एक कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News