अमेरिका: H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथियों को मिलेगा ऑटोमैटिक वर्क परमिट?, भारतीयों को भी होगा फायदा

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 01:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका की दो सांसदों ने H-4 वीजा धारकों को देश में काम करने का स्वत: अधिकार दिए जाने संबंधी एक विधेयक प्रतिनिधि सभा में पेश किया। इस विधेयक के पारित होने से भारतीयों समेत हजारों विदेशियों के जीवनसाथियों को लाभ मिलेगा और अमेरिकी कारोबारों में श्रमिकों की कमी की समस्या को दूर करने में भी मदद मिलेगी। अमेरिका में H-1B, H-2A, H-2B और H-3 वीजा धारकों पर आश्रित उनके जीवनसाथियों और बच्चों को H-4 वीजा दिया जाता है। कई H-4 वीजा धारक बहुत दक्ष हैं और पूर्व में कामकाजी रहे हैं।

 

‘H-4 कार्य प्राधिकार अधिनियम' विधेयक को सांसद कैरोलिन बॉरडॉक्स और मारिया एलविरा सालाजार ने गुरुवार को पेश किया, जिसमें मौजूदा कानून को बदलकर, H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथियों को H-4 वीजा मिलने के बाद काम का स्वत: अधिकार दिए जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक पारित हो जाता है, तो वीजाधारकों को रोजगार प्राधिकार दस्तावेज के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

 

बॉरडॉक्स ने कहा कि अभी, अत्यधिक कुशल प्रवासियों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति लेने के लिए सालों तक नौकरशाही की लालफीताशाही से जूझना पड़ता है।'' उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से यह अनावश्यक अवरोध दूर होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News