अमेरिका में महंगाई का बड़ा झटका! ट्रंप ने किया नए टैरिफ का ऐलान, जानिए कौन बुरी तरह प्रभावित होगा
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर 2025 से विदेशी फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50% और भारी ट्रकों पर 30% तक आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह फैसला उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया और कहा कि इसका उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
ट्रंप ने साफ किया कि किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% टैरिफ लागू होगा। ऐसी कंपनियां जो अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही हैं या निर्माणाधीन स्थिति में हैं, उन्हें इस टैक्स से छूट दी जाएगी।
ट्रंप ने पोस्ट शेयर कर कहा कि कहा कि किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर क्रमशः 50% और 30% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियां अमेरिकी बाज़ार में इन उत्पादों की "बाढ़" ला रही हैं, जिससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है। भारी ट्रकों पर 25% शुल्क लगाने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिकी कंपनियों जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ और मैक ट्रक्स को अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए ज़रूरी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीति से अमेरिकी उद्योग को राहत मिलेगी, लेकिन महंगाई और बढ़ सकती है और आर्थिक विकास पर असर पड़ सकता है। वर्तमान में अमेरिका पहले से ही मुद्रास्फीति के दबाव से जूझ रहा है। यह घोषणा घरेलू उद्योग को सुरक्षा देने के साथ-साथ विदेशी व्यापारिक साझेदारों के लिए भी एक सख्त संदेश है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका के इन कदमों पर वैश्विक व्यापारिक समुदाय किस तरह की प्रतिक्रिया देता है।