डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, भारतीय दवा कंपनियों को बड़ा झटका!

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका ब्रांडेड या पेटेंटेड (पेटेंट वाली) दवाओं के आयात (Import) पर 100% टैरिफ (शुल्क) लगाएगा। यह घोषणा उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की। ट्रंप ने कहा कि यह कदम उन दवा कंपनियों पर लागू होगा जो अमेरिका में निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) यूनिट नहीं बना रही हैं।

PunjabKesari
अमेरिका में निर्माण करोगे, तो टैक्स नहीं लगेगा

ट्रंप ने साफ कहा: "अगर कोई फार्मा कंपनी अमेरिका में दवाओं का प्लांट बनाना शुरू कर चुकी है, तो उस पर यह 100% टैरिफ लागू नहीं होगा।" इसका मतलब है कि जिन कंपनियों ने अमेरिका में कारखाने या उत्पादन केंद्र की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है, उन्हें इस टैरिफ से छूट मिलेगी। 

ट्रंप ने कहा कि फ़ार्मास्युटिकल ड्रग्स (Pharmaceutical Drugs) पर 100% टैक्स, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज़ पर 50% टैक्स, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर (Upholstered Furniture) पर 30% टैक्स और भारी ट्रकों (Heavy Trucks) पर 25% टैक्स लगाया जाएगा।

इस फैसले का मकसद क्या है?

ट्रंप के इस फैसले का मकसद दवा कंपनियों को अमेरिका में निर्माण करने के लिए प्रेरित करना है। उनका मानना है कि इससे देश में रोजगार बढ़ेगा, दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता आएगी और अमेरिका विदेशी दवा कंपनियों पर निर्भर नहीं रहेगा।

यह कदम ट्रंप के "America First" एजेंडे का हिस्सा है, जिसके तहत वे अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं।

किस पर पड़ेगा असर?

भारत, चीन, यूरोप जैसे देशों की दवा कंपनियों को इसका सीधा असर झेलना पड़ेगा, जो बड़ी मात्रा में ब्रांडेड दवाएँ अमेरिका को निर्यात करती हैं। अमेरिकी बाजार में दवाओं के दामों पर भी असर पड़ सकता है, खासकर जब तक घरेलू उत्पादन पूरी तरह शुरू नहीं होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News