द्वारका एक्सप्रेस-वे पर CAG की रिपोर्ट से हंगामा, अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 12:50 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने ‘भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।' उन्होंने यह आरोप भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के बाद लगाया जिसमें कथित तौर पर द्वारका एक्सप्रेस वे निर्माण पर ‘बहुत अधिक व्यय' की बात की गई है। हालांकि, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि ‘‘तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है।'' 

मोदी सरकार ने पिछले 75 साल के भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए 
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ‘भारतमाला परियोजना' नामक राजमार्ग योजना के पहले चरण को लेकर तैयार कैग की रिपोर्ट में इंगित किया गया है कि कैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा हरियाणा में द्वारका एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से को ऊपरगामी पुल के रूप में बनाने के फैसले से लागत 18.2 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़कर 251 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर हो गई। केजरीवाल ने मीडिया में कैग रिपोर्ट को लेकर छपी खबर का स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने पिछले 75 साल के भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।'' 

आप नेता संजय सिंह ने भी केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने भी मीडिया रिपोर्ट को लेकर मोदी पर निशाना साधा और कहा कि आजादी के बाद से उनकी सरकार ‘सबसे भ्रष्ट' है। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार ने 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से सड़क (द्वारका एक्सप्रेस-वे) का निर्माण किया जबकि इसका निर्माण 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किया जाना था।'' सिंह ने कहा कि ‘भारतमाला परियोजना' के तहत 15 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 75 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। 

इस सरकार ने भारतमाला योजना में 7.5 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने लागत बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर कर दी है।'' सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने भारतमाला योजना में 7.5 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया है।'' उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बात करना बंद करें। ‘आप' सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि इस परियोजना का ‘सबसे अधिक लाभ' उद्योगपति गौतम अडाणी को हुआ है जिनकी कंपनी ‘भारतमाला योजना' के तहत केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में सड़क निर्माण में संलग्न है। 

आरोप का खंडन करते हुए मंत्रालय ने कहा कि प्रति किलोमीटर लागत की तथ्यात्मक स्थिति यह है कि ‘भारतमाला परियोजना' की मंजूरी में परियोजना-वार लागत को मंजूरी नहीं दी गई थी। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘यह केवल कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। ऐसे में लागत को 18.2 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर बताना तथ्यों को लेकर घोर गलतबयानी है।'' बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की मंजूरी के के समय ‘भारतमाला परियोजना' के लिए ‘मानक कीमत' 18.2 करोड़ रुपये (प्रति किलोमीटर) मानकर विचार किया गया। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण पर खर्च डिजाइन, ढलान और क्षेत्र और भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करता है।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतमाला परियोजना' के तहत, विशेष परियोजना जिनमें पुलों/सुरंगों' की पर्याप्त लंबाई वाले सड़कों का निर्माण किया गया उनकी औसत लागत 152 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर है।'' मंत्रालय ने कहा कि निर्माण लागत परियोजना की प्रकृति के आधार पर भिन्न होती है। 

आप नेता सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना और वृद्धा पेंशन योजना के क्रियान्वयन में भी अनियमितताएं हुईं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह साफ दिख रहा है कि भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण की लागत बढ़ी है, आयुष्मान योजना के तहत मरे हुए लोगों का भी इलाज किया जा रहा है, 10 लाख लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड केवल तीन फोन नंबर के आधार पर बनाया गया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News