कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी पर एक और छात्रा का गंभीर आरोप, कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत करता था अश्लील हरकत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:31 PM (IST)

National Desk : कोलकाता गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इंडिया टुडे से विशेष बातचीत में पीड़िता ने बताया कि कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत ने उसके साथ अश्लील व्यवहार किया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्रा के अनुसार, दो साल पहले कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने न सिर्फ उसे पीटा, बल्कि धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। पीड़िता ने कहा, "उसने मुझे डरा दिया कि अगर मैंने किसी को बताया, तो वह मेरे माता-पिता और बहन को मार देगा।"

"राजनीतिक संरक्षण के कारण नहीं हो पाई कार्रवाई"
छात्रा ने आरोप लगाया कि मनोजीत मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस के विधायक अशोक देव और कॉलेज प्रशासन का संरक्षण प्राप्त था, जिसकी वजह से उसकी शिकायतों को दबा दिया गया। उसने बताया कि वह पुलिस के पास जाना चाहती थी, लेकिन मनोजीत के राजनीतिक प्रभाव के डर से चुप रहना पड़ा।

"15 से ज्यादा छात्राएं शिकार, डर में जी रहीं लड़कियां"
पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मनोजीत के शिकार सिर्फ वह अकेली नहीं है, बल्कि कम से कम 15 अन्य छात्राएं भी हैं जिन्होंने उसकी गंदी हरकतों का सामना किया। हालांकि, डर और दबाव के कारण उनमें से अधिकांश ने शिकायत तक नहीं की। छात्रा ने बताया कि कॉलेज में लड़कियां मनोजीत को देखकर रास्ता बदल लेती थीं, क्योंकि वह खुलेआम धमकियां देता था।

पहले भी हिंसक रहा है मनोजीत का रिकॉर्ड
मनोजीत मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही खराब रहा है। साल 2025 में उस पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था। मामला तब सामने आया था जब वह कोलकाता के एक एटीएम से पैसे निकालने गया और सिगरेट पीते हुए अंदर घुस गया। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका, तो उसने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के आने पर उसने एक सहायक उप निरीक्षक पर भी हमला किया था।

गैंगरेप केस में जारी है जांच
मनोजीत मिश्रा पर एक लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोप है, जिसमें उसके दो अन्य साथी भी शामिल हैं। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों का पता चल रहा है। पुलिस जांच को और गंभीरता से आगे बढ़ा रही है, लेकिन पीड़िताओं का आरोप है कि उसके राजनीतिक कनेक्शन के कारण न्याय मिलने में बाधाएं आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News